9जनवरी 2022 को सी एम डी ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला संग हाट कार्यक्रम को स्थगित

सम्पूर्ण वेलफेयर सोसाइटी एवम समस्त विप्रजन के वर्चुवल मीटिंग सम्पन्न हुई
बिलासपुर -सम्पूर्ण वेलफेयर सोसाइटी एवम समस्त विप्रजन के वर्चुवल मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें संस्था के समन्वयक एस्ट्रो योगेश तिवारी ने वर्तमान में महामारी के विषम परिस्थिति में मद्देनजर संस्था द्वारा 9 जनवरी 2022 को सी एम डी ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला संग हाट कार्यक्रम को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा उपस्थित सभी सदस्यो ने सहमति व्यक्त की संस्था के अध्यक्ष श्रीमती चित्रा तिवारी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम हेतु सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत किया जिसके फलस्वरूप लगभग 53 स्टाल लगाने हेतु सहमति मिल चुकी थी अतः कार्यक्रम स्थगित हुआ है रद्द नही जैसे ही महामारी की स्थिति नियंत्रण में होगी कार्यक्रम पूरे जोर शोर से आयोजित होगा । उपरोक्त मीटिंग में श्रीमती संगीता शुक्ला, मोहित मिश्रा,आदित्य मिश्रा,श्रीमती राजकुमारी तिवारी,शशी शर्मा, सीमा पांडेय अंजिता उपाध्याय,अणिमा तिवारी, सावित्री दुबे, शीलम पांडेय प्रीति, एकता,साक्षी, अंकित दुबे अनमोल तिवारी स्वर्णा, शिवम् तिवारी , प्रीया रानी आदि उपस्थित थे ।