10 वार्ड की जनता को घर के निकट मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा वोरा के प्रयासों से पोटिया स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में आई तेजी*
दुर्ग। कोविड की पहली एवं दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की स्थिति एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा शहरी क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार एवं जिला अस्पताल को स्मार्ट हॉस्पिटल में परिवर्तित करने प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप जिला अस्पताल में 3 ऑक्सीजन प्लांट एवं 7 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सर्जिकल वार्ड का निर्माण कराया गया है।
साथ ही शहर में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वयं के सर्वसुविधायुक्त भवन के लिए 75-75 लाख की राशि भी स्वीकृत करवाई थी। जिसमें से धमधा नाका में जल्द ही भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है किंतु पोटिया चौक स्थित स्वास्थ्य केंद्र पिछले डेढ़ साल से काम बंद होने के कारण पूर्ण होने से पहले ही खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा था। अब कोरोना की तीसरी लहर की आहट को देखते हुए वरिष्ठ विधायक वोरा ने सीजीएमएससी के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए
लगभग डेढ़ साल से बंद पड़े पोटिया स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को पुन: प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि पोटिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 10 वार्डों के 50 हजार से अधिक लोगों को घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी बिना किसी विलंब के निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए एवं जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू कराने का लक्ष्य लेकर काम करें।
कोरोना महामारी से बचने की सावधानी जितनी जरूरी है उतनी ही आवश्यकता बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की है। श्री वोरा ने स्कूलों में चल रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए पालकों से जल्द से जल्द बच्चों का टीकाकरण करवाने की अपील की है।