सतर्कता विभाग में राजभाषा कार्यशाला का किया गया आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग में गत दिवस राजभाषा कार्यशाला का आयोजन इस्पात भवन के द्वितीय तल सभागार में राजभाषा विभाग के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक सतर्कता एवं कार्यकारी अतिरिक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी सत्यब्रत कर उपस्थित थे।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक सतर्कता एवं कार्यकारी अतिरिक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी सत्यब्रत कर, ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है। हिंदी एक आम बोलचाल की भाषा है, इसमें जो बोलते हैं वहीँ लिखते-पढ़ते हैं। हम क क्षेत्र में हैं अत: हमें शत-प्रतिशत हिंदी में पत्र व्यवहार एवं कार्यव्यवहार करना चाहिए।
विभाग में हिंदी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिंदी में ही दिए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यशाला से प्राप्त मार्गदर्शन विभाग हेतु उपयोगी होगा। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 08 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया और पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रथम पुरस्कार विजेता प्रफुल्ल कुमार करोडे, वरिष्ठ सतर्कता निरीक्षक सतर्कता, द्वितीय
पुरस्कार विजेता कमलेश कुमार यादव, सतर्कता सहायक, तथा तृतीय स्थान पर सत्यब्रत कर, महाप्रबंधक (सतर्कता) थे। प्रशंसनीय पुरस्कार विजेता रहे- सुश्री राखी तिवारी, सहायक महाप्रबंधक सतर्कता, हिमांशु दवे, सहायक महाप्रबंधक सतर्कता, राम प्रवेश कुमार, सतर्कता निरीक्षक, आनंद कुमार सिंह, महाप्रबंधक सतर्कता एवं अनिकेत ओझा, उप महाप्रबंधक सतर्कता। प्रतियोगिता में अत्यंत विशिष्ट व सराहनीय प्रदर्शन के लिए सुश्री राखी तिवारी, सहायक महाप्रबंधक सतर्कता व आनंद कुमार सिंह, महाप्रबंधक सतर्कता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक आनंद कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक, अनिकेत ओझा, सहायक महाप्रबंधक, सुश्री राखी तिवारी एवं हिमांशु दवे, प्रबंधक, प्रकाश कुमार के व्ही, सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन-राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी, तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।