देश दुनिया

एम्ब्रेेन ने रविंद्र जडेजा के ऑटोग्राफ वाला एरोसिंक वायरलेस पावर बैंक लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया

नई दिल्ली।  देश के सबसे बड़े मेक इन इंडिया मोबाइल एक्सेसरीज ब्रैंड, एम्ब्रे नए ने एरोसिंक पीबी, वायरलेस पावरबैंक का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इस पर क्रिकेट की दुनिया के ऑलराउंडर और एम्ब्रेॉन के ब्रैंड एंबेसेडर रविंद्र जडेजा का ऑटोग्राफ है। यह पावर बैंक 10,000 एमएएच बैटरी की क्षमता का है। इसमें अनोखी मैग्नेटिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी और वायर्ड चार्जिंग जैसे ड्यूल पोटर्स का इस्तेमाल किया गया है।

इस पावर बैंक की कीमत 3,999 रुपये है और यह 365 दिन की वॉरंटी के साथ आता है। यह पावर बैंक पहले से ही फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। एम्ब्रेलन के ब्रैंड एंबेसेडर रविंद्र जडजा ने कहा मै एम्ब्रेगन के साथ साझेदारी में भारत का अनोखा पावर बैंक लॉन्च कर काफी खुश हूं। इस पावर बैंक में वास्तव में मेरी पर्सनैलिटी की झलक मिलती है। यह मेरी तरह तेज, मजबूत और ताकतवर है। मैं  काफी निश्चिंत हूं कि फैंस इस बहद उपयोगी गैजेट को उतना ही पसंद करेंगे, जिसे मैं पसंद करता हूं।

इस कॉम्पेक्ट और स्टाइलिश पावरबैंक को आजकल की दौड़ती.भागती लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। चाहे आपको नॉनस्टॉप फिल्म देखनी हो या लंबी विडियो कॉल पर बात करनी हो। यह पावर बैंक बिना किसी रुकावट के वायरलेस अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बैक होल्डर के सपोर्ट के साथ आता हैए जिससे यह डिवाइस को चार्जिंग के समय अपनी जगह स्थिर रखता है। यह नॉन.स्लिप फिनिश के साथ अनोखी मेग.सेफ टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

पावर बैंक की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पर ठोस मैग्नेटिक ग्रिप दी गई है। यह मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी आईफोन 12 और उससे ऊपर के स्मार्टफोन क अनुकूल हैं। वर्ष 2012 में लॉन्च किए गए एम्ब्रे न की पहचान भारत के प्रमुख स्मार्ट एक्सेसरीज ब्रैंड  के रूप में होती है। इसमें कोई शक नहीं है कि पावर बैंक के क्षेत्र में बड़ा लीडर बनकर उभरा है। मेक इन इंडिया ब्रैंड के पावर बैंक को 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के कुंडली में स्थित है।

Related Articles

Back to top button