मैं और मम्मी जामुल का विकास कर जामुल और अपने पापा का नाम रौशन करेंगे-पार्षद बेटी निशा चन्नेवार

भिलाई। जामुल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के बाद हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए उपाध्यक्ष चुनी गई सुनिता चन्नेवार की पुत्री और वार्ड 8 की पार्षद निशा चन्नेवार ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि क्रास वोटिंग के कारण आज मम्मी यहां की उपाध्यक्ष चुनी गई है। अब मैं और मेरी मम्मी मिलकर हम लोग पूरे जामुल का विकास करेंगे ताकि जामुल और इसके माध्यम से मेरे पिता का नाम हो।
एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम लोगों ने किसी भी पार्षद को उपाध्यक्ष के लिए वोट देने के लिए नही कहा था। मोबाईल भी चुनाव रूम में नही ले जाने दिया गया। पिछले चार बार से पार्षद हैं मेरी मम्मी और मेरे पिता और इस बार पिता की कोरोना से मौत हो जाने के कारण मुझे पार्षद बनने का मौका मिला है। हम लोगों के सौम्य स्वभाव और हमारे अच्छे व्यवहार के कांग्रेस के अलावा अन्य 6 लोागें ने हमें अपना वोट देकर मम्मी को उपाध्यक्ष चुना है। इसके लिए सभी पार्षदों का हम आभार व्यक्त करते हैं।