छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
क्रास वोटिंग के डर से नही आया था गाजाबाजा और फूलमाला
भिलाई। आज हुए जामुल नपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा से रेखराम बंछोर को प्रत्याशी नही बनाये जाने और सरोज पाण्डेय गुट के ईश्वर ठाकुर को अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी घोषित करने के कारण क्रास वोटिंग को लेकर यहां की भाजपा और भाजपा कार्यकर्ता अंदर ही अंदर बेहद चिंचित थे।
इसके कारण वहां भाजपा द्वारा न ही बैंड बाजा वाले को बुलाये थे और न ही कोई फूल माला ही लेकर आये थे। जब भाजपा का अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर चुनाव जीत गये उसके बहुत देर बाद फूल माला भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों द्वारा लाया गया।