Uncategorized
*बेरला खरगा जलाशय तालाब पार पीपल झाड़ के पास चबूतरा मुण्डन चौरा निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया*
बेमेतरा:- आम नागरिकों की समस्या को हल करने हेतु चबूतरा निर्माण का भूमि पूजन किया। बेरला खरगा जलाशय तालाब पार पर पीपल की झाड़ के पास चबूतरा मुण्डन चौरा निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। जिसमे अध्यक्ष रासबिहारी कुर्रे, उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू, पार्षद कविता जैन,प्रतिनिधि जितेंद्र जैन, सुनील जैन, राजेश दुबे, शिवझड़ी सिन्हा, इंजी मयंक राठौर जी, ठेकेदार विकाश, महेंद्र भट्टर आदि उपस्थित रहे।