Uncategorized

*केन्द्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुणे से मधुमक्खी पालन का एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान ले रहे है मधुमक्खी पालन से लाभ*

बेमेतरा:- कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा जिला प्रशासन के सौजन्य से तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड-साजा, कृषि विभाग, बेमेतरा के सहयोग से ग्राम पातरझोरी व पथर्रीखुर्द में मधुमक्खी पालन का कार्य सरसों, अलसी, सूरजमुखी, धनिया फसल एवं बबूल में प्रायोगिक तौर पर प्रारंभ किया गया है। जिस हेतु कृषकों के प्रक्षेत्र में लगभग 90 एकड़ में अलसी, 50 एकड़ में सरसों फसल का अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिक अनुप्रयोग एवं अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के सौजन्य से एवं कृषि विभाग बेमेतरा के सहयोग से लिया गया ताकि तिलहनी फसलों में मधुमक्खी पालन कार्य का ऑकलन किया जा सके। कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वैज्ञानिकों के द्वारा बताया गया कि आगामी मौसम में अलसी, सूरजमुखी, धनिया एवं बबूल इत्यादि से प्रायोगिक परीक्षण मधुमक्खी पालन व शहद निष्कासन कार्य हेतु किया जायेगा।

इसी तारतम्य में जिला प्रशासन, बेमेतरा के मार्गदर्शन में ग्राम पातरझोरी व पथर्रीखुर्द से एक-एक किसान क्रमषः ग्राम पातरझोरी से श्री सुंदरलाल व ग्राम पथर्रीखुर्द से श्री संजय कुमार वर्मा का चयन कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा कर केन्द्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, खादी और ग्रामोद्याग आयोग, पुणे भेजा गया। एक मासिक प्रषिक्षण कार्यक्रम में कृषकों को मधुमक्खी पालन पर संपूर्ण प्रषिक्षण दिया गया ताकि कृषकों को खेती से अतिरिक्त आय मधुमक्खी पालन से प्राप्त हो। संपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषकों ने बताया कि मधुमक्खी पालन से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे रानी मधुमक्खी की पहचान, मधुमक्खी परिवार की जाकारी, मधु पेटी की साफ-सफाई, मधुमक्खी के रोगों की पहचान व उनका निदान, मधु निष्कासन का तरीका इत्यादि सफलतापूर्वक सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से प्राप्त कर आये हैं। मधुमक्खी पालन हेतु कृषकों को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से वित्तीय सहयोग दिलाने में कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा प्रयास किया जायेगा। कृषको को उत्पादित शहद का विक्रय मूल्य भी चेक के माध्यम से प्रदान किया गया।

जिला कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान एवं श्रीमती लीना कमलेश मांडवी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला-पंचायत के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास से 50-50 मधुमक्खी पेटी ग्राम पातरझोरी व ग्राम पथर्रीखुर्द तथा 25 पेटी ग्राम कुरूद विकासखण्ड-साजा में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। जिससे कि माह दिसम्बर से मार्च तक स्थापित मधुमक्खी पेटियों से शहद निष्कासन एवं मधुमक्खी कॉलोनी को बढ़ाने का कार्य किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button