आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने ली विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों, महत्वपूर्ण विषयों एवं प्रमुख मुद्दों के संबंध में विभाग वार समीक्षा बैठक आयुक्त ने ली! बैठक में सर्वप्रथम जोन आयुक्त के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें अप्रारंभ कार्य, प्रगतिरत कार्य,लोक सेवा गारंटी, पीएमओ, जनदर्शन, माननीय मुख्यमंत्री का जन चौपाल, पीजीएन के कार्यों को समय सीमा के भीतर करने तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए! राजस्व विभाग एवं स्थापना विभाग की समीक्षा की गई! श्री रघुवंशी ने राजस्व बढ़ाने को लेकर चर्चा की एवं स्पैरो कंपनी को वसूली के संबंध में 100प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने कहा साथ ही वसूली बढ़ाने के लिए राजस्व विभाग की पृथक से बैठक करने के निर्देश दिए द्य जोन आयुक्तों को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश मे समस्त नालों की सफाई का ध्यान रखें एवं जल जमाव की स्थिति न बने डेंगू नियंत्रण को लेकर सतर्कता एवं समन्वय बनाकर कार्य करें साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन का कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाना चाहिए कोई भी क्षेत्र वंचित न हो इसका ध्यान रखें !
भवन अनुज्ञा विभाग के कार्यों की समीक्षा लेते हुए अनाधिकृत कॉलोनी के नियमितीकरण की प्रक्रिया के विषय में जानकारी लेते हुए कहा कि इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके एवं वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण के लिए एफडीआर की राशि राजसात करने की प्रक्रिया में विलंब न करें!
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मौसमी बीमारी से बचाव/रोकथाम, डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम तथा संपूर्ण सफाई के बारे में जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दो टूक लहजे में कहा कि सफाई से संबंधित सारे कार्य समय पर होने चाहिए, बीमारियों के आगमन का इंतजार न करें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा करें, स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में भिलाई को प्रथम पायदान पर लाना है इसके लिए पुरजोर मेहनत करें, समय पर स्वच्छ सर्वेक्षण से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करें!
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा की जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाने, स्वरोजगार प्रदाय करने के लिए टीम भावना से कार्य करने निर्देश दिए है!
जल विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त महोदय ने कहा कि वितरण पाइप लाइन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लें क्योंकि राइजिंग पाइप लाइन का कार्य 90त्न तक पूर्ण किया जा चुका है, वाटर कनेक्शन लगाने का कार्य भी प्रमुखता से गुणवत्ता पूर्वक करें, शिवनाथ इंटकवल में कोई खराबी न हो पूरे सिस्टम को अपडेट करें, जिसकी प्रगति रिपोर्ट समय पर देवे साथ ही भागीरथी नल जल कनेक्शन की समीक्षा की!
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा लेते हुए नाराजगी जताई, मोर जमीन मोर मकान के कार्यों को तीव्रता से करने निर्देशित किया! इसके अलावा गरीबी उपशमन ,पेंशन विभाग, वाहन विभाग, भवन संधारण, भवन अनुज्ञा, शिक्षा युवा एवं खेल कल्याण, गुमास्ता, जन्म मृत्यु, विवाह पंजीयन, समाज कल्याण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग,लेखा विभाग,पेंशन शाखा,खाद्य विभाग,सिटी बस,भवन संधारण महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग, संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण, एवं आवास गुमटी विभाग की समीक्षा की! समीक्षा बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं टीपी लहरें, अधीक्षण अभियंता आरके साहू एवं सत्येंद्र सिंह, समस्त जोन आयुक्त एवं विभाग प्रमुख सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे!
यह भी देखें