खुशी से नीरजपाल,देवेन्द्र यादव, गिरवर और मुकेश चन्द्राकर को उठा लिये गोद में
भिलाई| महापौर पद पर नीरजपाल और सभापति पद पर गिरवर साहू बंटी के निर्वाचित होकर बाहर आते ही जमकर भूपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, देवेन्द्र यादव, नीरज भैयया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीरजपाल,देवेन्द्र यादव, गिरवर और मुकेश चन्द्राकर को उठा लिये गोद में उठा लि ये और डांस करने लगे।
भिलाई निगम में जिस तरह से कांग्रेस में वरिष्ठ और सामान्य अनारक्षित वर्ग से चुनकर आए पार्षदों की राजनीतिक महत्वकांक्षा हिलारें ले रही है, पार्टी को क्रॉस वोटिंग का भय सता रहा है। कुछ ने खुलकर अपनी राय भी रख दी है। वहीं कुछ की जुबां खामोश जरूर है मगर भीतर ही भीतर उम्मीदें पाल रखे हैं, लेकिन नेताओं की नजर में आने से बचने मुंह नहीं खोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी को ऐसे लोगों का भी पूरा भान है। फिलहाल बड़े नेता भी पसोपेश में बताए जा रहे हैं।
भिलाई निगम, कांग्रेस ने नीरज पाल को बनाया महापौर प्रत्याशी, रोते हुए सदन से बाहर निकली सीनियर पार्षद सुभद्रा, कहा ष्टरू साहब ठीक नहीं हुआ
भिलाई निगम, कांग्रेस ने नीरज पाल को बनाया महापौर प्रत्याशी, रोते हुए सदन से बाहर निकली सीनियर पार्षद सुभद्रा, कहा सीएम साहब ठीक नहीं हुआ
एक-एक से पूछा उनकी व्यक्तिगत पसंद
रायपुर के एक बड़े होटल में कांग्रेस के पार्षदों को महापौर चुनाव के पहले ठहराया