छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कांग्रेस ने नीरज पाल को महापौर प्रत्याशी घोषित की तो रोते हुए सदन से बाहर निकली पार्षद सुभद्रा, कहा सीएम साहब ठीक नहीं हुआ
भिलाई। कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलते हुए सीनियर पार्षद नीरज पाल को महापौर और गिरवर बंटी साहू को सभापति प्रत्याशी घोषित किया तो सीनीयर पार्षद सुभद्रा सिंह का गुस्सा फूट पड़ा और वो रो पड़ी और रोते हुए यह कहते हुए निकली की सीएम साहब ये ठीक नही हुआ। कांग्रेस में अच्छे और कर्मठ कार्यकर्ताओं की अब कद्र नही रही। मुझे अब पार्टी में नही रहना है।