धर्म

मकर संक्रांति पर करें ये 4 काम, लेकिन इन कार्यों की है मनाही Do these 4 things on Makar Sankranti, but these works are forbidden

मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. सूर्य (Sun) का धनु राशि (Sagittarius) से मकर

 

राशि (Capricorn) में प्रवेश 14 जनवरी को हो रहा है, लेकिन मकर संक्रांति का स्नान और दान 15 जनवरी को ही होगा. मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और सूर्य देव की आराधना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. मकर संक्रां​ति के दिन खिचड़ी खाने और तिल के लड्डू खाने की परंपरा है. तिल की तासीर गर्म होती है. सर्दी के समय में तिल खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन क्या करें और किन कार्यों को नहीं करना चाहिए.

मकर संक्रांति पर क्या करें

1. मकर संक्रांति के दिन नदियों में स्नान करने की परंपरा है, लेकिन आप इस दिन घर पर भी पानी में काला तिल डालकर स्नान कर सकते हैं.

2. मकर संक्रांति के दिन काले तिल का दान करें. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या में राहत मिलता है.

मकर संक्रांति पर क्या न करें

1. मकर संक्रांति के दिन मदिरा पान, तामसिक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.

2. मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान से पूर्व भोजन नहीं ग्रहण करना चाहिए.

3. यदि आपके घर पर कोई भिखारी आया है, तो उसे खाली हाथ न लौटाएं. इस दिन दान अवश्य करें.

 

 

मकर संक्रांति के अवसर पर आप अपने अन्य ग्रहों की शांति के लिए भी उपाय कर सकते हैं. स्नान के बाद जिस ग्रह का उपाय करना है, उससे संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए. इससे उस ग्रह का दोष दूर हो सकता है.

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. SABkASandesh.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

 

 

Related Articles

Back to top button