*सोढ में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला की वर्णन श्रवण पान कराते हुए अयोध्या धाम से पधारे परम विरक्त संत बाल योगी श्री रषिकेश्वर दास जी महाराज भगवान की लीला समुद्र के समान अपार है*
बेमेतरा/बेरला:- बेरला विकासखंड ग्राम सोढ में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला की वर्णन श्रवण पान कराते हुए अयोध्या धाम से पधारे परम विरक्त संत बाल योगी श्री रषिकेश्वर दास जी महाराज भगवान की लीला समुद्र के समान अपार है। आगे कहते हुए कहे हम सब वैष्णव को अपने मस्तक पर भगवान की चरण चिन्ह तिलक लगानी चाहिए जिसके मस्तक में तिलक नहीं है वह वैष्णव नहीं हो सकता वैष्णव का कर्तव्य है हम सनातन धर्म की महिमा को जाने और अपने सनातन धर्म को पहचाने सनातन धर्म क्या है यही तो सीख भगवान श्री कृष्ण ने हम सब के लिए इस पृथ्वी में द्ववापर युग में जन्म लेकर प्रकट राक्षसों की वध कर धर्म की रक्षा की आगे कहे भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठा कर हम सब की रक्षा की और गोवर्धन पर्वत आज वृंदावन में विराजमान हैं गोकुल मथुरा वृंदावन चौरासी कोस की परिक्रमा की शरीर रूपी वृंदावन में मथुरा वृंदावन और गोकुल सब हमारे शरीर में विराजमान हैं। इससे हमें जानने की जरूरत है। गुरुदेव श्री श्री 1008 स्वामी राम हर्षण जी की वर्णन करते हुए प्रेम अवतार की कथा सुनाएं गुरुदेव की रचना पूरे श्रोता समाज को भाव विभोर कर दिए स्वर्गीय पुनाराम सेन स्वर्गीय गणेश राम सेनकी स्मृति में यह कार्यक्रम भगवती राम जी सेन के द्वारा हम सबको श्रवण पान करा रहे हैं कथा श्रवण पान करने के लिए दूर-दूर से धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं पधार रहे हैं गोविंद जयसवाल बेमेतरा, रामकुमार जी, पलानसरी पंडरिया, रामखेलावन, सुशील कुमार, भंगी धीवार, मन्नू पाटिल, विश्राम वर्मा इत्यादि भक्तजन रोजाना श्रवण पान कर रहे हैं।