जल संरक्षण माह के तहत संयंत्र बिरादरी ने जल बचाने का लिया संकल्प
कार्यपालक निर्देशक ने जल संरक्षण हेतु दिलाई शपथ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरूवार 8 अगस्त को ईडी वक्र्स के सभागार में कार्यपालक निदेशक वक्र्स पी के दाश की अध्यक्षता में जल संरक्षण माह के तहत संयंत्र बिरादरी को जल बचाने हेतु पे्ररित करने के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक वक्र्स पी के दाश ने सभी उपस्थितों को जल संरक्षण हेतु संयंत्र में प्रतिदिन जल संरक्षण के प्रति अपने विभागीय कार्मिकों को जागरूक करने, जल के बचाव हेतु रोको-टोको पद्धति को अपनाने, कार्यस्थल पर कार्य के दौरान सहकर्मी साथियों से जल बचत पर चर्चा करने, संयंत्र में जल के दुरूपयोग को रोकने में मदद करने, जल संरक्षण के लिए सतत् प्रतिबद्ध रहने, जल संरक्षण के लिए समाज में जन-जागृति लाने के प्रयास करने एवं जल संरक्षण की दिशा में पहले कदम के रूप में वृक्षारोपण करने की अपील की।
चलते नल को बंद करने ऑटो स्विच ऑफ की व्यवस्था
इस अवसर पर महाप्रबंधक उपयोगिताएँ ए के मंडल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महाप्रबंधकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वक्र्स बिल्डिंग में बाथरूमों के नल को बंद करने के लिए अपने आंतरिक संसाधनों से ऑटो स्विच ऑफ की व्यवस्था करायें। जो महाप्रबंधक अपने बिल्डिंग में उक्त कार्य को सबसे पहले संपादित करा लेंगे उन्हें ईडी (वक्र्स) द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया जायेगा। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
नारा एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
भिलाई इस्पात संयंत्र में जल संरक्षण जागरूकता जगाने हेतु नारा एवं ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। नारा एवं ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता संयंत्र के जल प्रबंधन विभाग द्वारा अगस्त माह को जल संरक्षण माह मनाये जाने के अन्तर्गत आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में संयंत्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षणार्थी भाग लेने के पात्र हैं। संयंत्र के कार्मिकों हेतु आयोजित नारा प्रतियोगिता में कोई भी कार्मिक अपनी केवल एक ही प्रविष्टि जमा कर सकता है। एक से अधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी। नारा, हिन्दी अथवा अंगे्रजी दोनों भाषाओं में लिखे जा सकते हैं। प्रतिभागी प्रविष्टि के किसी भी स्थान पर अपनी कोई भी पहचान जैसे नाम, फोन नम्बर, विभाग आदि का उल्लेख नहीं करेंगे। इस संबंध में अलग से पहचान पर्ची संलग्न करना अनिवार्य है। नारा प्रतियोगिता का मूल्यांकन विषय प्रतिपादन शैली, मौलिकता व स्पष्टता के आधार पर किया जायेगा। विदित हो कि 29 अगस्त को अपरान्ह 5 बजे तक उप महाप्रबंधक प्रभारी जल प्रबंधन विभाग के कार्यालय में कार्मिकगण अपनी प्रविष्टि जमा कर सकते हैं।
प्रतियोगिता की कड़ी में ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता में संयंत्र के सभी कार्मिक व ई-7 तक के अधिकारी और प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। ऑन लाइन क्विज में 25 प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक निर्धारित हैं। ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता 16 अगस्त, को प्रात: 10 बजे से 24 अगस्त प्रात: 10 बजे तक खुला रहेगा। बीएसपी इन्ट्रानेट के माध्यम से प्रतिभागी कार्मिक लॉग-इन कर अपनी प्रविष्टि दर्ज कर सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जल संरक्षण माह के समापन दिवस 31 अगस्त को महाप्रबंधक प्रभारी याँंत्रिकी एवं उपयोगिताएँ के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
ये भी देखें