कवर्धा। जिले के अग्रणी महाविद्यालय पीजी कॉलेज में वनस्पति शास्त्र विज्ञान द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220106-WA0326.jpg)
कवर्धा। जीवन यादव। जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा दिनांक 05.01.2022 को वनस्पति शास्त्र विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य महोदय डॉ.बी.एस.चौहान के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं स्रोत वक्ता के रूप में डॉ.पंकज कुमार जैन, कल्याण पी.जी.महाविद्यालय, भिलाई उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.जैन जी ने STRUCTURE AND REPLICATION OF PLASMID विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किये। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान, बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.ऋचा मिश्रा, रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.दीप्ति जांगड़ेतथा वनस्पति शास्त्र के अतिथि व्याख्याता तिलक सोनवाने, श्
योगेश्वर साहू,विवेक गौतम एवं ओ.एन.कुर्रे तथा एम.एस-सी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।