स्काउट गाइड का संचालन जिले के हर स्कूलो मे हो …..जितेन्द्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त
स्काउट गाइड का संचालन व स्कूलो मे पुर्व से संचालित स्काउट गाइड की टीम को सक्रिय करने के उद्देश्य से जिला मुख्य संगठक जितेन्द्र कुमार तिवारी के व्दारा हफ्ते भर से जिले के विभिन्न विकासखण्डो मे पहुंचकर संकुल प्राचार्यो व संकुल समन्वयको की बैठक आयोजित कर सीधे प्राचार्यो व समन्वयको से स्काउड गाइड की स्कूलो मे वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जा रही है इसी क्रम मे अकलतरा विकासखण्ड के संकुल प्राचार्यो व संकुल समन्वयको की आवश्यक बैठक का आयोजन बीआरसी भवन मे रखा गया जहां जिला मुख्य संगठक जितेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी प्राचार्यो व संकुल समन्वयको से अपने अधिनस्थ स्कूलो मे स्काउट गाइड की टीम तैयार करने व प्रत्येक शाला मे कम से कम एक शिक्षक को अनिवार्य रूप से स्काउट के लिए बेसिक कोर्स करने का निर्देश देते हुए शाला मे स्काउट टीम गठन करने का निर्देश दिया स्काउट गाइड की महत्ता के संबंध मे पामगढ से आए मोहन कौशिक ने विस्तार से समझाते हुए बताया की स्काउड गाइड सेवा भाव करने का एक प्रमुख माध्यम है जिससे जुडकर शाला के बच्चे एक स्वयं सेवक के रूप मे तैयार होता है व समाज हित विद्यालय हित मे कार्य करता है स्काउट गाइड कमिश्नर सुमनलता यादव ने प्रत्येक शाला से महिला शिक्षिकाओ व स्कूली छात्राओ को भी स्काउट गाइड कब बुलबुल टीम मे जोडने का आह्वाहन प्राचार्यो से किया इस अवसर पर बीइओ बीआरसी शैलेन्द्र बैस ,मोरध्वज सप्रे सहित सभी प्राचार्य व संकुल समन्वयक उपस्थित रहे