सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
**सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन **
आरसमेटा – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा की रा से यो इकाई जो शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध है का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम आरसमेटा में संम्पन्न हुआ।शिविर राज्य संपर्क अधिकारी रायपुर, कार्यक्रम समन्वयक रायगढ़जिला संगठक जांजगीर के मार्गदर्शन व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा के निर्देशन तथा रा से यो के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ स्वयंसेवक आरसमेटा के गाँव, गली-मोहल्ले में लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने, कोरोना के नए वेरिएंट से लोगों को बचाव हेतु पोस्टर, घर-घर भ्रमण व नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किये जिसमे में सफल रहे । साथ ही नशा मुक्ति , सड़क सुरक्षा , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पे भी नुक्कड नाटक कर लोगो को जागरूक किये । कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सौरभ सिंह विधायक जी के हाथों संपन्न हुवा , रक्तदान , स्वास्थ्य शिविर,एवम उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मान प्रदान किया गया एवं दवाईयों के वितरण का कार्य माननीय श्री अटल श्रीवास्तव छ ग पर्यटन मंडल ( केबिनेट मंत्री दर्जा ), श्री अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर , श्री अभय नारायण सिंह जी की उपस्थिति में संपन्न हुवा रक्तदान शिविर में38 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया एवं 438 लोगो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण 150 लोगो को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया । परियोजना कार्य के अंतर्गत 2 सोख्ता गड्ढों का निर्माण , धार्मिक स्थलोंकी सफाई , तालाब (पचरी)जीर्णोद्धार , शा प्राथमिक शाला आरसमेटा बाजार के पास 2 चबूतरों का निर्माण व माँ महामाया धाम माईनस के पास 5 चबूतरा निर्माण का स्थायी कार्य किया गया। रा से यो सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी श्री रामकुमार कैवर्त व अमीषा , सेवती , इंद्राणी ,राधिका यादव का जन्मोत्सव दिवस व समस्त पंचों , सचिव , उपसरपंच ,व सरपंच की उपस्थिति में करोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नववर्ष उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।बौद्धिक सत्रो में एक से बढकर एक वक्ताओं के द्वारा स्वयंसेवको को ज्ञानवर्धक , सामान्य ज्ञान , विषयों पे आधारित , आध्यात्मिक ज्ञान प्रदाय कर अभीभूत ,सराबोर कर दिया गया । प्रतिदिवस संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम हाई स्कूल परसदा , पू मा आरसमेटा , प्रभात फ़ेरी मंडली अमोरा , हायर सेकेंडरी अमोरा के द्वारा प्रस्तुत किये गए । अंतिम रात्रि तो गांव के समस्त प्रबुद्ध जनों , पंचों ,उपसरपंच व माननीय सरपंच महोदय के द्वारा भाव विभोर होकर रा से यो के प्रत्येक स्वयंसेवको सहित कार्यक्रम अधिकारी , प्राचार्य महोदय को शॉल श्री फल से सम्मानित किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि आप के रा से यो इकाई द्वारा हमारे गाँव को चुना गया व लोगो को जागरूक , जनसंपर्क , जनसंदेश व अपने कार्यों से अभिभूत कर दिया । समापन कार्यक्रम में लायनेस श्रीमती शुभा सिंह अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मेमोरियल फाउंडेशन अकलतरा ,श्री जे एल भानु पूर्व प्राचार्या अमोरा ,सरपंच श्री शशिकांत जगत आरसमेटा, मुड़पार सरपंच श्री संतोष यादव सभी सम्मानीय पंच आरसमेटा की गरिमामय उपस्थिति संपन्न हुवा ।ध्वज सौपने की कार्यवाही आग्रह के साथ कि आगामी शिविर तक ध्वज सुरक्षित रहे। कार्यक्रम संचालन श्री संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किये गए।