छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डाॅ. लाल उमेंद सिंह ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान Kabirdham District Police Captain Dr. Lal Umend Singh honored the teacher / teachers who did excellent work

कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डाॅ. लाल उमेंद सिंह ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान


राष्ट्रीय सेवा योजना -दशरंगपुर के स्वयंसेवकों के कार्य व स्वागत से गद्-गद् हुए “पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेंद सिंह जी”
====================
शाउमावि दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के 100 स्वयंसेवकों की इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व तथा प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में ग्राम बिसनपुरा में विशेष शिविर लगाया है। सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिवस पर उत्कृष्ट कार्य कर, समाज में अलग पहचान बनाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाल, श्रीफल तथा सम्मान पत्र से कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेंद सिंह ने सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में शासकीय पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा से कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मुकेश कामले, स्वामी करपात्री जी शाउमावि कवर्धा से व्याख्याता ओंकार प्रसाद गुप्ता, शासकीय हाईस्कूल सक्तीवार्ड कवर्धा से व्याख्याता कृष्णकुमार गुप्ता, शाउमावि दशरंगपुर से व्याख्याता बद्रीप्रसाद सोनी, कल्पना बावनकर, व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास, शासकीय प्राथमिक शाला भेदली से सहायक शिक्षक गोपीदास मानिकपुरी, शा. प्राथ. शाला जंगलपुर से रतन लाल सोना, शाउमावि मरका से व्याख्याता राजेश तिवारी, शासकीय प्राथमिक शाला राम्हेपुरखुर्द से कुमार सिंह चंद्रवंशी, शासकीय प्राथमिक शाला बिरनपुर से सहायक शिक्षिका भारती चंद्राकर, शासकीय प्राथमिक शाला बिसनपुरा से सहायक शिक्षक अशोक मेरावी शासकीय प्राथमिक शाला मैनपुरी से सहायक शिक्षक उमेश कुमार चंद्रवंशी, शाउमावि रणवीरपुर के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रवीणचंद्र ताम्रकार, आत्मानंद स्कूल कवर्धा से अमित कुमार पांडेय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनपुरी रानी से शबाना कुरैशी तथा समाज में गुरूत्तर दायित्व निभाने वाले एथलेटिक्स कोच प्रधान आरक्षक एवं फोर्स एकेडमी कवीरधाम के प्रभारी वसीम रजा कुरैशी शामिल थे। पुलिस कप्तान महोदय जी का शाल, श्रीफल से एसएमडीसी अध्यक्ष महेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी, नजीब खान, बिरनपुर पंचायत की सरपंच सीमा चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि जीवन चंद्राकर, समाजसेवी अघनूराम चंद्राकर व पंचगणो ने सम्मान कर स्वागत किया।

पुलिस कप्तान ने स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती का पूजन पश्चात् छोटे से ग्राम बिसनपुरा के इस “शिक्षक सम्मान समारोह” के आयोजन पर अपने बचपन व छोटे से ग्राम की शिक्षा के संस्मरण से प्रेरित किया तथा कहा कि गांव भले ही छोटा हो सकता है, संसाधन सीमित हो सकते हैं, किन्तु प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं होती है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेंद सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना -दशरंगपुर के द्वारा किये गये कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। उससे पूर्व बैंड-ढोलव पुष्पवर्षा,आरती उतारकर-चंदन तिलक से ग्रामीणों तथा स्वयंसेवकों ने स्वागत किया । शिक्षिका तृप्ति गोड द्दवारा तैय्यार देशभक्तिपूर्ण नाटकों;नृत्यों,गीतों से पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेंद सिह मंत्रमुग्ध हो गये। शिविर का प्रतिवेदन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर मुकेश कामले ने प्रस्तुत किया । तथा मंच संचालन रणवीरपुर के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण चंद्र ताम्रकार ,शिविर नायक नरेन्द्र चंद्राकर,दल नायक-नितेश साहू तथा रोहणी साहू ,उपदल नायक कोमल चंद्राकर ने किया।

हेमधर साहू “कार्यक्रम अधिकारी”-रासेयो
व्याख्याता
शाउमावि-दशरंगपुर

Related Articles

Back to top button