छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नगर निगम ने किया स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन

दुर्ग। नगर निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोई भी नागरिक/ समूह या संस्था भाग ले सकते हैं। इसके अंतर्गत कचरा संग्रहण और प्रबंधन, कचरे को पुन: उपयोग किया जाकर नया सामग्री बनाना, कचरे की मात्रा को शहर में कम करना, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय का स्वच्छ एवं उचित प्रबंधन, घरों से निकलने वाले मल एवं दूषित जल का उपचार,

प्लास्टिक अपशिष्ट का प्रबंधन, सेप्टिक टैंक प्रबंधन के क्षेत्र में प्रचार प्रसार में  नवाचार तथा इसके अतिरिक्त स्वच्छता एप ट्रैकिंग सिस्टम के क्षेत्र में कोई भी नवाचार प्रस्तुत किया जा सकता है।

टॉप 3 प्रतियोगियों को निगम द्वारा चयनित कर राज्य शासन को भेजा जावेगा तथा प्रतियोगी का सम्मान किया जावेगा। नगर निगम दुर्ग द्वारा इस हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन स्वास्थ्य विभाग नगर निगम दुर्ग में जमा किया जा सकता है। जिसके लिए 8 जनवरी तय किया गया है। व्हाट्सएप नंबर 8889449856 पर भी भेजा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button