छत्तीसगढ़
समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी की हो रही है खरीदी समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी की हो रही है खरीदी Kodo, Kutki, Ragi are being purchased on support price
समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी की हो रही है खरीदी
31 जनवरी तक किसानों से होगी खरीदी
नारायणपुर 05 जनवरी 2022- राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर 2021 से जिले में समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी रागी की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। आगामी 31 जनवरी 2022 तक कोदो, कुटकी एवं रागी का समर्थन मूल्य में क्रय किया जाएगा। इस संबंध में प्रबंध संचालक जिला लघुवनोपज नारायणपुर ने बताया कि कोदो, कुटकी (काला), कुटकी (भूरा) सभी की 30 रू. प्रति किलो दर निर्धारित की गई हैं, वहीं रागी की 33.7 रूपये निर्धारित की गई है। किसानों से केवल गुणवत्ता युक्त कोदो, कुटकी एवं रागी का क्रय महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। इनके मिलाई और साफ-सफाई आदि का कार्य किसानों द्वारा ही किया जा रहा है। समूह द्वारा पूर्ण रूपेण स्वच्छ एवं सूखे मिलेट्स का ही क्रय किया जाएगा। इसकी खरीदी ग्राम/हाट स्तर महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किसानों के माध्यम से हो रहा है।
जिला लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक ने बताया कि कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये है, जिसमें कुटकी के लिए 2 हजार 729 क्विंटल, कोदो के लिए 19 क्विंटल और रागी के लिए 22 क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैै। उन्होन बताया कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति नारायणपुर में 7 संग्रहण केन्द्र, एड़का में 5, सोनपुर में 4, कोंगे में 2, फरसगांव मंे 5, गढ़बेंगाल में 5, बेनूर में 6 और धौड़ाई में 4 संग्रहण केन्द्र बनाये गये है, जिसकी महिला स्व सहायता समूहों द्वारा खरीदी की जा रही है। उन्होने बताया कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति स्तर पर उपवनक्षेत्रपात्र की पर्यवेक्षक हेतु ड्यूटी लगाई गई है, साथ परिक्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति क्षेतांतर्गत संग्रहण केन्द्रोें पर संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा प्रत्येक संग्रहण केन्द्रों में पर्यवेक्षक हेतु ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्होने बताया कि किसानों को उनके द्वारा लाए गए मिलेट्स का संघ निर्धारित समर्थन मूल्य के अनुसार भुगतान प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खाते में किया जा रहा है। किसी भी संग्राहक को नगद भुगतान का प्रावधान नही है।