Uncategorized
*कौशल विकास प्रशिक्षण मे 140 प्रतिभागीयों ने लिया भाग*
बेमेतरा:- लोक स्वास्थ्य यात्रिकी खण्ड बेमेतरा की ओर से जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन के लिए पंप आॅपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर व हेल्परों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखण्ड बेरला में किया गया। इसमें 23 ग्राम के 140 प्रतिभागी शामिल हुए।
सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खण्ड के श्री पंकज जैन ने जल जीवन मिशन की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। जल जीवन मिशन के प्रमुख उद्ेश्य कोे विस्तारपूर्वक सैध्दांतिक व प्रायोगिक रूप से कार्य का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला काॅर्डिनेटर सागर यादव, अतुल कुमार देवांगन, पवन टण्डन एवं विभागिय कर्मचारी उपस्थित रहे।