छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पीएम के भाई पहुंचे भिलाई, राज राजेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी बुधवार को इस्पात नगरी भिलाई पहुंचे। जहां उन्होंने बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनके साथ वे  पावर हाउस चौक स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में में पहुंचकर रूद्राभिषेक किया। उल्लेखनीय है कि बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बुधवार की संध्या भिलाई पहुंचे। उन्होंने पावर हाउस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में 1 घंटे तक उपस्थित रहकर पूजा अर्चना की। इस दौरान 51 किलो दूध से शिवजी का अभिषेक किया गया। उन्होंने शहर में बोल बम सेवा समिति के कार्यों की सराहना की। साथ ही समिति के अध्यक्ष दया सिंह को जरूरत पडऩे पर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। पूजा के बाद वे सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हो गए।

यह भी देखे…

Related Articles

Back to top button