Uncategorized

रतनपुर पुलिस की तत्परता से मोबाईल टॉवर में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

रतनपुर-थाना रतनपुर अपराध 08/22 नाम आरोपीगण 1 llll 38 2 जिला बिलासपुर घारा 457,380 , 34 भादवि आकाश शुक्ला पिता स्व . हीरा लाल शुक्ला उम्र 21 साल साकिन पुरानी बस्ती करगीरोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर राजेश दास मानिकपुरी पता पवन दास उम्र 27 साल साकिन पुरानी बस्ती करगीरोड कोटा , थाना कोटा जिला बिलासपुर अजित कुमार पोर्ते पिता कृपाल सिंह पोर्ते उम्र 22 साल साकिन कुआंजती थाना रतनपुर जिला बिलासपुर , थाना ना मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि आज दिनांक 05.01.2021 को प्रार्थी अखिलेश पटेल निवासी बनियापारा रतनपुर द्वारा घर ग्राम बारीडीह में लगे रिलांयस मोबाईल टॉवर के स्टोर रूम में लगे AC का कम्परेसर मशीन / तांबा वॉयर / कम्परेसर स्टैण्ड कीमती लगभग 20,000 रू के चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई । जिस पर रतनपुर थाना में अपराध क्र . 08/22 धारा 457,380.34 भा.द.वि. एवं का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । रतनपुर पुलिस द्वारा चोरी की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह ने अपने टीम के प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडेय व आरक्षक- धमेन्द्र सूर्यवंशी दीपक मरावी की टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया , टीम द्वारा पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए चोरी की रिपोर्ट के चंद घंटों में ही 03 आरोपी- आकाश शुक्ला पिता स्व . हीरा लाल शुक्ला एवं राजेश दास मानिकपुरी पता – पवन दास दोनों निवासी पुरानी बस्ती करगीरोड कोटा तथा अजित कुमार पोर्ते पिता कृपाल सिंह पोर्ते साकिन कुआंजती थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान चोरी का AC कम्परेसर मशीन / तांबा वॉयर / कम्परेसर स्टैण्ड कीमती लगभग 20,000 रू . एवं चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो CG 10 EN 2052 कीमती 9000 रू . कुल कीमती लगभग 29,000 रू . को जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button