खुशखबरी! BSNL अपने इस प्लान के साथ फ्री में दे रहा है Amazon Fire TV Stick, जानें कैसे मिलेगा ऑफर Good News! BSNL is offering Amazon Fire TV Stick for free with this plan, know how to get the offer
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल (BSNL) ने पूरे भारत में अपने भारत फाइबर (FTTH), एयर फाइबर और डीएसएल ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए नए साल 2022 के लिए ऑफर की घोषणा की है. बीएसएनएल ग्राहक अब 999 रुपये से शुरू होने वाली प्लान के साथ अमेज़न फायर टीवी स्टिक प्राप्त कर सकते हैं. ये प्लान 1 जनवरी, 2022 से सभी टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध है. तो आइए हम आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.ये ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जो बीएसएनएल बॉस पोर्टल के माध्यम से एनुअल एडवांस पेमेंट प्लान के लिए आवेदन करने को तैयार है. इसके अलावा अगर यूज़र का ब्रॉडबैंड प्लान 999 रुपये से कम है, तो उन्हें अपने प्लान को 999 रुपये या उससे ज़्यादा कीमत वाले प्लान में अपग्रेड करना होगा. इसके लिए बीएसएनएल कस्टमर्स सेल्फ केयर पोर्टल या बीएसएनएल कस्टमर्स सर्विस सेंटर पर आवेदन कर के सकते हैं
.कैसे उठाएं इस ऑफर का फायदा
अगर आप ऊपर दिए गए शर्तो को फुलफिल करते हैं, तो आप बीएसएनएल के बॉस पोर्टल पर जा सकते हैं और उसके बाद आपको अपना अमेज़न फायर टीवी स्टिक को सेलेक्ट कर सकते है और उसके बाद आपको एनुअल पेमेंट स्कीम के तहत एक साल के लिए ऑनलाइन एडवांस पेमेंट कर सकते हैं. सक्सेसफुल पेमेंट के बाद बीएसएनएल आपके सेलेक्टेड डिवाइस को कस्टमर के बिलिंग एड्रेस पर भेज देगा.इसके अलावा बीएसएनएल ने केरल टेलीकॉम सर्किल के लिए 499 रुपये की कीमत वाले अपने ब्रॉडबैंड प्लान को रेगुलर कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें बिना एडिशनल चार्ज के 1000GB डेटा 50Mbps की स्पीड से ऑफर कर रही है.पहले इस प्लान में 200GB डेटा, 50Mbps की डाउनलोड स्पीड दी गई थी, जो की 200GB खत्म होने के बाद इसे घटाकर 2Mbps हो जाती थी.