दिल्ली-NCR में आज बारिश के आसार, प्रदूषण से मिलेगी राहत Chances of rain in Delhi-NCR today, there will be relief from pollution

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) ने कई स्थानों पर बारिश (Rain) का अनुमान लगाया है. बारिश से तापमान में और गिरावट हो सकती है. ऊपर से कोहरे की मार भी पड़ रही है. बुधवार सुबह नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में अंधेरा छाया रहा. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार दिल्ली और एनसीआर (बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है. बारिश का यह क्रम बुधवार से शुरू हो जाएगा. 9 जनवरी तक कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश और बौछारे पड़ेंगी. इस बारिश की वजह से दिन के समय ठिठुरन भरी ठंड का अहसास होगा.
मौसम विभाग की मानें तो रातों को अधिक सर्दी नहीं होगी. न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के आसपास बना रहेगा. छुटपुट बौछारें 10 जनवरी तक भी रह सकती है, लेकिन बारिश की सबसे अधिक संभावना 7 से 9 जनवरी के बीच रहेगी.
7 और 8 जनवरी को हल्की और तेज हवाओं के साथ रुक रुककर मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. इन दिनों में से किसी एक दिन अधिकतम तापमान महज 16 डिग्री तक गिर जाने से लोगों को दिन में काफी ठिठुरन महसूस होगी. अगले हफ्ते के मध्य में खराब मौसम से राहत मिलेगी.
वहीं एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस जम्मू कश्मीर पर आ गया है. इसकी वजह से अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक और मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस और अधिक शक्तिशाली चक्रवाती क्षेत्र बनेगा. इन सिस्टम की वजह से इस हफ्ते के अंत तक बारिश की गतिविधियां होंगी.