*कोविड टीकाकरण महाअभियान 06 जनवरी को*
*(जिले के समस्त हाई व हायर सेकेण्डरी स्कुलों मे लगेगा कोविड टीका)*
बेमेतरा:- जिला बेमेतरा में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का कोविड टीकाकरण 03 जनवरी 2022 से प्रारंभ किया गया है। कोविड-19 के बढते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देश पर 06 जनवरी 2022 को जिले के समस्त हाई स्कुल व हायर सेकेण्डरी स्कुलों में 2007 व पहले जन्म लिए 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। महाअभियान हेतु जिला प्रशासन सजक होकर युद्ध स्तर की तैयारी में लगा हुआ है, बच्चों का टीकाकरण हेतु सभी स्कुल प्राचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, तथा जिला व विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को प्रत्येक स्कुल के लिए जोनल अधिकारी भी बनाया गया है।
महाअभियान हेतु शिक्षा विभाग द्वारा कुल 206 शासकीय एवं निजी हाई स्कुल/हायर सेकेण्डरी स्कुलों का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें 57 हजार 166 किशोर किशोरियों को 06 जनवरी 2022 महाअभियान दिवस पर कोवैक्सीन की प्रथम डोज़ का टीका लगाया जायेगा। जिले मे 03 जनवरी 2022 को प्रथम दिवस पर कुल 10 टीकाकरण सत्र स्कुलों में 15 से 18 वर्ष के कुल 869 किशोर-किशोरियों को टीकाकरण किया गया है।
डॉ.प्रदीप कुमार घोष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि 06 जनवरी 2022 को कलेक्टर के निर्देशन में महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए सभी वैक्सीनेटरों की ड्यूटी चिन्हांकित शासकीय/निजी हाई/हायर सेकेण्डारी स्कुलों में उपस्थिति के आधार पर लगाई गई है, जिसमें से 500 से अधिक उपस्थिति वाले स्कुलों में 03 वैक्सीनेटर, 300 से अधिक उपस्थिति वाले स्कुलों में 02 वैक्सीनेटर की ड्यूटी लागई गई है। एवं प्रतिकुल प्रभाव से निपटने के लिए समस्त सेक्टर व संस्था प्रभारी को एईएफआई प्रबंधन हेतु निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर ने सभी जिलेवासी एवं किशोर किशोरियों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 15 से 18 आयु के सभी किशोर-किशोरियों कोविड-19 के टीका लागने हेतु प्रेरित करें व साथ आकर महाअभियान दिवस पर नजदीकी शासकीय या निजी हाई/हायर सेकेण्डरी स्कुल में जाकर कोविड-19 का टीकाकरण अवश्यक कराये, टीकाकरण स्थल में अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड या स्कुल का पहचान पत्र मोबाईल नम्बर अवश्य लेकर जावें।
कोविड-19 का टीका सुरक्षित है, और को-वैक्सीन का प्रथम डोज प्राप्त करने के बाद निश्चित समय अवधि 28 दिन बाद द्वितीय डोज का टीकरकण अवश्य करायें तभी आपकों कोविड-19 का टीका लाभकारी होगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है, अतः निर्धारित आयु वर्ग 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें, साथ ही कोविड-19 संक्रमण के बचाव संबंधित दिशा निर्देश (मास्क लागना, दो गज की दूरी का पालन करना, हाथों की सफाई करना) का पालन करें।