छत्तीसगढ़

मंत्री कवासी लखमा का जन्मदिवस पर समर्थकों ने सादगी के साथ दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया।On the birthday of Minister Kawasi Lakhma, supporters celebrated with simplicity among children with disabilities.

मंत्री कवासी लखमा का जन्मदिवस पर समर्थकों ने सादगी के साथ दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया।

 

 

जगदलपुर – छत्तीसगढ़ राज्य के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का आज जन्मदिन है बस्तर के लोगो में दिलो पर राज करने वाले बस्तर के शेर श्री कवासी लखमा के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थक ने आडावाल स्थित शासकीय स्थिथ विद्यार्थी बाल ग्रह जाकर दिव्यांग बच्चों को फल वितरण कर केक कटवा कर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन बनाया गया।

 

बस्तर के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के समर्थकों ने दंतेश्वरी मंदिर पर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की

इस दौरान छोटू ध्रुव, मोनू साहू ,दीपक सिंह ,हरमन ,राकेश प्रजापति, छोटू कश्यप, अजय, बिट्टू ,ओम, ईशु ,सुखदेव, भरत नाग , अर्जुन, अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button