कवर्धा शराब भट्ठी हटाने जोगी कॉग्रेस ने सौपा ज्ञापन एक सप्ताह में नहीं हटने पर मुख्यमंत्री निवास घेरने की दी चेतावनी Jogi Congress handed over memorandum to remove Kawardha liquor furnace Warned to surround Chief Minister’s residence if he does not move in a week
कवर्धा शराब भट्ठी हटाने जोगी कॉग्रेस ने सौपा ज्ञापन
एक सप्ताह में नहीं हटने पर मुख्यमंत्री निवास घेरने की दी चेतावनी
कवर्धा:- शहर से लगा हुवा मुख्यमार्ग में खुले शराब दुकान का विरोध अब तूल पकड़ते दिख रहा है, बीजेपी द्वारा कई दिनों से इस विषय को लेकर लगातर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है मगर आज जोगी कॉग्रेस भी इस मुद्दे पर आर पार के मुड़ में दिख रही है जनता कॉग्रेस छ.ग.जे भी आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नाम कलेक्टर कवर्धा को ज्ञापन सौपा एवं एक सप्ताह में जगह परिवर्तन नहीं होने पर रायपुर मुख्यमंत्री निवास घेराव की चेतावनी दी है
अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने ज्ञापन सौपने के दौरान कहा की शराब दुकान मुख्यमार्ग से लगा हुवा खोलना बिलकुल अनुचित है,जिस प्रदेश की जनता शराब बंदी होने की सपना देख रहा हो वंहा मुख्य मार्ग से लगा हुवा शराब दुकान खोलना कभी भी उचित नहीं है, ज्ञापन के माध्यम से आज हमने मांग की के शराब दुकान बंद ना सही कम से कम मुख्यमार्ग पर जो शराब दुकान खुल गई है उसका स्थान परिवर्तन करना अति आवश्यक है, आगे अश्वनी यदु ने कहा की इस शराब दुकान का जगह परिवर्तन करना इस लिये आवश्यक है क्योंकि यह जगह अब दुर्घटना की जननी बनती जा रही है जिस दिन शराब दुकान खुला उसके दूसरे दिन उसके सामने दो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी वही दो व्यक्ति घायल हालात में अस्पताल में भर्ती है,मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन सौपकर हम निवेदन करते हैँ की कृपया जन हित में फैसला लेते हुवे स्थान परिवर्तन कराने की कृपा करें,वंही अगर एक सप्ताह में स्थान परिवर्तन नहीं होने पर जनता कॉग्रेस छ.ग. जे मुख्यमंत्री निवास घेरने मजबूर होगा,आज ज्ञापन सौपने के दौरान शहर अध्यक्ष कवर्धा मुकेश चंद्राकर, प्रदेश मंत्री चेतन वर्मा शहर अध्यक्ष स/लोहारा नेम सिंह यादव जिला अध्यक्ष छात्र विंग रंजीत वर्मा कामेश साहू तिलक साहू फिरोज खान सुनील जोशी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे