छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ई-टिकट दलालों के यहां आरपीएफ ने मारा छापा, एक लाख 16 हजार से अधिक के ई-टिकट जब्त कोहका व कैंप के दो टिकट दलाल गिरफ्तार

भिलाई। ई-टिकट की दलाली को लेकर इन दिनों आरपीएफ एहतीयात बरत रही है। शहरी क्षेत्र में टिकट दलालों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग द्वारा कोहका व कैंप-2 के दो ई-टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके पास से सवा लाख रुपए के टिकट जब्त किए। इन दलालों के पास कुल 105 ई टिकट जब्त किया गया। दोनों दलालों पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई।

आरपीएफ की प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ने टीम के साथ रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाने वाले अशोक कुमार वर्मा की कोहका स्थित अशोक फोटो कॉपी में दबिश दी। वहीं ब्लू जेम्स टूर एवं ट्रेवल्स के मालिक हेमन्त कुमार देवांगन की दुकान पर छापा मारा गया। उक्त दोनों दुकानों में अवैध रूप से रेलवे की ई-टिकट बनाकर ग्राहकों को दिया जा रहा था। रेलवे आरक्षित ई-टिकटो के अवैध व्यापार करने के मामले में अपराध धारा 143/179 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 105 रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल एवम प्रीमियम टिकट जिनकी कीमत 1,16715.05 रुपए है। इसके अलावा दो नग मोबाइल, एक कंप्यूटर सेट जिसमे मॉनिटर सीपीयू की बोर्ड माउस एक लेपटॉप नगद 2,390.00 रुपए, दो रजिस्टर जिसमे 10 पर्सनल डिटेल लिखी हुई एवं टिकट चाहने वालो का विवरण तथा एक जिओ डी-लिंक को मौके पर जब्त किया गया। मौके की अन्य कागजी कार्रवाई कर उक्त दोनो आरोपीयों को धारा 143 रेलवे अधिनयम के अपराध में गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के भिलाई तीन स्थित पोस्ट को सुपुर्द किया गया।

यह भी देखे …….

Related Articles

Back to top button