कोरोना से बचने स्कूली छात्रो को लग रहे कोविशील्ड के टीके,छात्रो मे दिखा कोविशील्ड टीके के प्रति उत्साह स्कूलों मे लगाए गए शिविर

रतनपुर …. कोविड की तीसरी लहर की आशंका और नये वेरियंट ओमीक्रॉन की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के हितग्राहियों का टीकाकरण आज से कोटा व रतनपुर क्षेत्र मे प्रारंभ हो गया है कोटा एसडीएम टी आर भारव्दाज के निर्देश पर आज कोटा व रतनपुर के विभिन्न स्कूलों में शिविर का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों में जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं अपना पहचान पत्र लेकर शिक्षकों के मार्ग दर्शन में कोविड से बचाव के टीके लगवाए। इस मौके पर तहसीलदार राजेन्द्र भरत रतनपुर के कन्या शाला स्कूल वैक्सीनेशन के निरिक्षण करने पहुंचे जहां उन्होने बच्चो को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया और टीके के फायदे बताए
कन्या शाला रतनपुर में आज शिविर का आयोजन किया गया है। विद्यार्थियों ने कहा कि वें टीकाकरण का इंतजार कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की अनुमति मिलने से आज टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। उनके परिवार के 18 साल से अधिक आयु वाले सदस्यों का टीकाकरण पहले हो चुका है। निर्धारित अवधि के बाद वे टीकाकरण का दूसरा डोज भी अवश्य लगवायेंगे। किशोरों ने स्कूल परिसर में ही शिविर लगवाने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।