देश दुनिया

अभी और महंगाई के लिए तैयार रहे आप,नये साल में बिस्कुट से लेकर आटा-दाल और शैंपू तक के रेट में वृद्धि होने की संभावना

गुजरे साल की तरह नए साल 2022 में भी कई सामानों के दाम बढ़ने वाले हैं. बिस्कुट से लेकर आटा-दाल और शैंपू तक के रेट में वृद्धि होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि नए साल में उपभोक्ताओं को सामानों के दाम बढ़ने से राहत मिलने की संभावना कम है.

लागत मूल्य में वृद्धि और सप्लाई चेन में आ रही बाधा के चलते सामानों के दाम बढ़ सकते हैं. पिछले साल भी ऐसा देखा गया जब कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने तेजी दिखाई तो डिमांड बढ़ने के बावजूद सप्लाई में दिक्कतें आईं. इसकी भरपाई के लिए कंपनियों ने सामान के भाव बढ़ा दिए. अब फिर से ओमिक्रॉन वेरिएंट की तेजी देखी जा रही है. लिहाजा, सामानों के रेट बढ़ सकते हैं.

उद्योगों से जुड़े कई पदाधिकारियों ने BloombergQuint को बताया कि खाने-पीने की चीजें बनाने वाली कंपनियां साल 2022 में प्रोडक्ट के दाम में 4-20 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं. कुछ महीने पहले ही कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों ने कई सामानों के रेट बढ़ाए थे. अभी फिर आगे की तैयारी लगभग पूरी है.

पिछली बार कंपनियों का तर्क था कि कोरोना के चलते कमोडिटी और माल ढुलाई का खर्च बढ़ गया है जिसके चलते प्रोडक्ट के रेट बढ़ाने के सिवा दूसरा कोई चारा नहीं. ब्रिटानिया जैसी कंपनी ने लगभग हर बिस्कुट के पैकेट का रेट 5 रुपये तक बढ़ा दिया. बाकी कंपनियों ने भी ऐसा ही किया. जिन कंपनियों ने रेट नहीं बढ़ाए, वे अपने प्रोडक्ट का वजन कम कर दिया और कीमत पुरानी रहने दी.

Related Articles

Back to top button