अजब गजब

मकान निर्माण के लिए नींव खोदाई के दौरान मजदूरों को मिली तिजोरी।

सोरांव कस्बे मे रविवार को मकान निर्माण के लिए नींव खोदाई के दौरान मजदूरों को तिजोरी मिली। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक सोरांव व तहसीलदार भी पहुंचे और तिजोरी को सील कर माल खाने पर जमा करा दिया।

पूरे मामले की सूचना पुरातत्व विभाग को भी दी गई है।

सोरांव कस्बा के पप्पू केसरवानी ने अपना पुराना खड़हर नुमा मकान 8 दिसबंर 2020 को कस्बे की ही सुषमा देवी पत्नी राजेश कुमार सोनी के हाथ बेच दिया था। बेचने के दौरान ही पप्पू ने शर्त रखी थी कि मकान की नींव के नीचे उनकी तिजोरी है इस लिए नींव की खोदाई वह स्वयं कराएंगे। रविवार को पप्पू खोदाई करवा रहे थे। इसी दौरान मजदूरों को एक पुरानी तिजोरी (बाक्स) दिखाई पड़ा। मजदूर तिजोरी बाहर निकाल पाते कि इसके पहले पूरे इलाके में इस बात का शोर मच गया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने तिजोरी मिलने की सूचना पुलिस को दे दी। प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पाण्डेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मजिस्ट्रेट को सूचना दी।

तहसीलदार सोरांव ओम प्रकाश शुक्ल ने मौके पर जाकर तिजोरी सील कराई। तहसीलदार ने बताया कि मामले की सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी गई है। तिजोरी काफी वजनदार होने के चलते बाहर निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सील तिजोरी थाने के मालखाने में जमा कराई गई है। पुरातत्व विभाग मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तिजोरी का ताला तोड़ कर जांच करेगी।

फिलहाल तिजोरी के अंदर क्या रखा है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर ही खोदाई कर रहे मजदूरों ने तिजोरी को खोलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसबीच ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच कर तिजोरी को सील कराते हुए कब्जे में लिया है।

Related Articles

Back to top button