छत्तीसगढ़

नए साल पर दुआए खैर के साथ की चादर शरीफ की जियारत

भिलाई। सूफी संत बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैहि की कायम खानकाह में नए साल पर एक जनवरी को बड़ी तादाद में अकीदतमंद पहुंचे। सर्वधर्म समभाव के प्रतीक इस आयोजन में बाबा के मुरीदों ने फातिहा ख्वानी, शिजरा ख्वानी और दुआए खैर में बढ़-चढ़ कर भागीदारी दी। नंदिनी हवाई अड्डे के पास ग्राम बिरेभाठ स्थित ख़ानक़ाह भोलाइया में सुबह 11 बजे से आयोजनों का सिलसिला शुरू हुआ।

जिसमें दुआओं के साथ सलात व सलाम पेश किया गया। वहीं आगामी 8 जनवरी को मंझौली शरीफ जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) में पेश की जाने वाली बाबा सरकार व अम्मा हुजूर की चादर मुबारक की जियारत करवाई गई। इस दौरान मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई। इसके बाद तबर्रूक व लंगर बांटा गया।

Related Articles

Back to top button