छत्तीसगढ़धर्म

महोत्सव की खुशी होगी दोहरी जब होगा चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी – देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन The happiness of the festival will be double when there will be a mask on the face and a distance of two yards – Anand Devangan, president of Devangan society

महोत्सव की खुशी होगी दोहरी जब होगा चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी – देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन


कान्हा जायसवाल
मुंगेली माॅ परमेश्वरी महोत्सव में देवी मां की आराधना के लिए जैसे हम कुछ संकल्प लेते है, नियमों का पालन करते है, व्रत करते है। वैसे ही इस दौरान कोरोना से जीतने के लिए भी कुछ नियम मानने होंगे ,तभी हम अपने परिवार के साथ खुशी-.खुशी महोत्सव मना पाएंगे। देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रहे है। उन्होने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम दिन 05 जनवरी 2022 की सुबह 09 बजे से कलश यात्रा, कार्यक्रम स्थल-भट्ट बाड़ा देवांगन मोहल्ला मुंगेली से निकलकर परमेश्वरी चैक, पडाव चैक होते हुए माॅ अंगारमोती मंदिर पहुॅचेगी तथा माता अंगारमोती के दर्शन के पश्चात् काली मंदिर खर्रीपारा एवं बायपास से होते हुए कार्यक्रम स्थल-भट्ट बाड़ा पहुॅचेगी। तदुपरांत मूर्ति स्थापना, घट स्थापना, कथा परिचय एवं माता परमेश्वरी की सेवा गीत होगी। कथा प्रवचन श्री किशन राव (चांपा वाले) होंगे।

Related Articles

Back to top button