छत्तीसगढ़

24 साल निवासी हिररी मुकासा थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गईReport filed by Hiri Mukasa Police Station Amarwada District Chhindwara Madhya Pradesh, 24 years

बिलासपुर छत्तीसगढ़
थाना सिरगिट्टी है मामला पिड़ित ने कि थाने में शिकायत पिड़ित अकलेश मर्सकोले पिता माथु मर्सकोले उम्र 24 साल निवासी हिररी मुकासा थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं कि डीपीएस स्कूल तिफरा के सामने खाली प्लाट में अपने साथियों के साथ बाउंड्रीबाल बनाने का काम कर रहे हैं,
दिनांक 01/01/2022 की रात्रि में लगभग 2:00 बजे किसी के आने की आवाज सुनकर उठ कर देखे तो कुंदरा पारा निवासी सागर श्रीवास पिता संतोष श्रीवास उम्र 19 वर्ष एवं अनिल सोनी पिता शंकरलाल सोनी उम्र 25 वर्ष थे जो उन लोगों को देखकर कहने लगे कि जितना पैसा रखे हो निकाल कर दे दो कह कर धमकाने लगे पिड़ित के जेब में हाथ डालकर ₹10000 (दस हजार) निकाल लिए एवं तंबू के पास रखा गैस सिलेंडर एवं पांच लोहे का सब्बल उठाकर ले गए,
पिड़ित की रिपोर्ट पर प्रथम सूचना पत्र धारा 394,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सकुनत के पास से ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किए

 

एवं लूट रकम ₹10000 में से ₹4000 खर्च करना बताएं। आरोपियों के कब्जे से ₹6000 नगद एवं एक गैस सिलेंडर तथा पांच लोहे का संबल कीमती ₹6000
*कुल कीमती 12000* रुपए जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया डीके बेहरा, आरक्षक छोटेलाल पटेल एवं बृज साहू की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button