छत्तीसगढ़

एक साल पूरा होने पर श्री राम प्रभात फेरी परिवार ने झांकी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा On completion of one year, Shri Ram Prabhat Pheri family took out a grand procession with a tableau

एक साल पूरा होने पर श्री राम प्रभात फेरी परिवार ने झांकी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

कान्हा जायसवाल

 

 


मुंगेली – श्री राम प्रभात फेरी परिवार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रामधुन के साथ स्थानीय रेस्ट हाउस से झांकी के भव्य रैली निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बी आर साव स्कूल मैदान पहुची जहां 108 गाँव से आये लोगो द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है,, इस अवसर पर समिति के सदस्य संतोष जायसवाल ने बताया कि जिले पिछले साल आज ही के दिन प्रभातफेरी निकाला जा रहा है जो अनवरत जारी है,, वही पिछले 4 महीनों से गांव गांव जा कर सामूहिक हनुमान चालीसा के लिये प्रेरित किया जा रहा है । वही संयोजक दिनेश सोनी ने बताया कि 108 गांव के लोग आए हैं जिले में इस तरह का ये पहला अभियान है,, इसका मुख्य उद्देश्य जो पूरी पीठाधीश्वर निश्चलानंद जी के हिन्दू राष्ट्र की कल्पना को साकार करने का एक प्रयास है,, इस आयोजन में प्रभातफेरी निकालने वाले समिति के सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा

Related Articles

Back to top button