सांकरा मैं सास बहू सम्मेलन संपन्न।Saas Bahu Conference concluded in Sankra.

छत्तीसगढ़ महासमुंद
सांकरा मैं सास बहू सम्मेलन संपन्न।
समाज में अगर महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं तो वह सात पीढ़ी को तारती है__रितु हेमनानी। पिथौरा- साकरा जोक, महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साकरा में सास बहू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। विदित हो 1 जनवरी 2022 को अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा श्रीमती रितु हेमनानी के मुख्य अतिथि एवं बीएमओ श्रीमती तारा अग्रवाल की अध्यक्षता तथा साकरा सरपंच श्रीमती मैमबाई नेताम के विशिष्ट आतिथ्य सहित विशेष आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा के आतिथ्य में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित सास बहू सहित गर्भवती माताओं एवं वृद्धजन मातृ शक्तियों को श्रीमती मंजू पटेल के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डिस्प्ले के माध्यम से दी गई कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों का स्वाति श्रीवास्तव सहित स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में सास बहू सहित गर्भवती माताओं को साल श्रीफल से मुख्य अतिथि द्वारा स्वागत किया गया। वही गर्भवती माताओं को अतिथियों द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृ शक्तियों का अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सास और बहू के संबंधों में सारगर्भित जानकारी देते हुए कहा सास अगर अपने अनुभवों को बहुओं के साथ साझा करती है तथा पोषण आहार के बारे में जानकारी देते हुए अपने प्यार से पौधों को सिंचित करती है तो निश्चित रूप से आने वाला जो पौधा तैयार होगा वह स्वस्थ होगा और उसका फल समाज और परिवार के सभी सदस्यों को मिलेगा इसी प्रकार से बहू भी अगर सास एवं पति के बातों को अंगीकार करें तो परिवार का माहौल स्वस्थ एवं सुखमय होगा। पुरुष अगर समाज में पढ़ा लिखा है तो वह एक पीढ़ी को तारते हैं लेकिन अगर महिलाएं पढ़ी लिखी होती है तो वह सात पीढ़ी को तारती है। महिलाएं ही अच्छे रूप से परिवार को संभालती है क्योंकि हमें ईश्वर ने वह शक्ति प्रदान की
है। कार्यक्रम में कोविद के तीसरी लहर को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साकरा में उपस्थित मात्र शक्तियों सैनिटाइजर कर उन्हें मास्क का वितरण किया गया एवं उक्त स्थिति से निपटने के लिए श्रीवास्तव जी द्वारा जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव, गिरजा साहू, भारती जी, दिनेश, राजेश सिंह, धनेश्वर सिदार ,दीपांजलि भोई, सविता, देव कुमार ठाकुर, बीपीएस जय कांत विश्वकर्मा, ग्रेसी बादल कर, मंजू पटेल ,संजय सतपथी, कुजूर ,सहित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एजेएस रामगढ़िया ने किया। फोटो संलग्न