छत्तीसगढ़
भाटापारा के सती मंदिर में वार्षिक उत्सव 11 से
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ भाटापारा- श्री महासती मंदिर का वार्षिक उत्सव 11 से 13 अगस्त तक मनाया जाएगा। 12 अगस्त को मातारानी की द्वादश को मुख्य उत्सव होने के कारण विभिन्ना आयोजन होने हैं। सुबह नौ बजे सुंदरकांड पाठ, 12 बजे महाआरती, तीन से पांच बजे तक रामराज्यभिषेक तथा रात्रि आठ बजे से भजन विक्रम चावला (कोलकाता) व साथियों द्वारा रखा गया है। आयोजन समिति ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सतियों के मंदिरों में सर्वप्रथम मंदिर यही है।
यह भी देखें
विज्ञापन समचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117