दुर्ग बिग ब्रेकिंग
नए साल की पार्टी में हुई 25 से 30 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या, मामला सिटी कोतवाली भिलाई का है भिलाई नगर स्टेशन के पास की बस्ती की घटना है जहा नव वर्ष की पार्टी चल रही जहा बताया जा रहा है कि टोलु नामक युवक ने धारदार हथियार से प्रिंस डोंगरे पर हमला कर दिया, जिसके बाद प्रिंस डोंगरे के परिजनों और साथियों ने प्रिंस को चंदूलाल अस्पताल पहुंचाया, जहा पहुंचते पहुंचते युवक की मौत हो गई । चंदूलाल अस्पताल के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया । लेकिन नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया । वही शराब के नशे में धुत मृतक के साथियों ने डॉक्टर को भी मारने का प्रयास किया । जिसके बाद 112 पर फोन करने पर 112 में तीन सिपाही मौके पर पहुंचे, जहा पुलिस की उपद्रवियों से झड़प भी हुई जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल व अधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले पर काबू पाया । और मृतक को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया । वही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा तोड़फोड़ को लेकर सुपेला थाना में शिकायत की है । तोड़फोड़ को लेकर सुपेला पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया है ।
मृतक प्रिंस डोंगरे अपने परिवार का मुखिया था उसकी कमाई से घर चलता था । घर में उसकी मां के अलावा उसकी दो बहनें है जो पूरी तरह मृतक पर निर्भर थे । हत्या की घटना को लेकर परिवार मातम छा गया है। वही तोड़फोड़ की घटना को लेकर मामला अब शांत हो गया है एहतियात के तौर पर अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात है।
हत्या के इस मामले को लेकर भिलाई नगर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वही हत्या का आरोपी फरार है जिसको लेकर पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई है । विवाद किस बात को लेकर हुआ इस बात की अभी पुष्टि नहीं पाई है।
अस्पताल में तोड़फोड़ पर काबू पाने सीएसपी राकेश जोशी सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग भूषण इक्का एवं अन्य स्टाफ ने मिलकर करीब एक घंटे की मसक्कत के बात मामले पर काबू पाया ।