बिलासपुर

राष्ट्रीय युवा उत्सव में श्री अरविंदो के जीवन तथा शिक्षा से जुड़ी विधाओं पर होगी प्रतियोगिताएं Competitions will be held in the National Youth Festival on the genres related to the life and education of Sri Aurobindo

राष्ट्रीय युवा उत्सव में श्री अरविंदो के जीवन तथा शिक्षा से जुड़ी विधाओं पर होगी प्रतियोगिताएं  

जिला स्तर पर भाग लेने हेतु आवेदन 4 जनवरी तक आमंत्रित

बिलासपुर 

01 जनवरी 2022

 भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा 25वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक पुडुचेरी में किया जा रहा है। जिसमें श्री अरविंदों के जीवन तथा शिक्षा के प्रति प्रतिभागियों को जागरूक करने हेतु उनके स्वतंत्रता संग्राम तथा साहित्यिक विधाओं के संबंध में भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

 

यह प्रतियोगिता 5 विधाओं राष्ट्रवादी काल के भाषणों या लेखों का पाठ, नृत्य एवं संगीत के साथ काव्य पाठ, नाटक, स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित गीत, श्री अरबिंदों के निर्णय एवं उपदेश (संक्षिप्त विचारोत्तेजक कथन) और उस पर टिप्पणी पर आधारित होगी।

 

प्रतिस्पर्धा हेतु पर्याप्त संख्या में पंजीयन प्राप्त होने पर इन विधाओं से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर भी किया जाएगा। इन प्रत्येक विधाओं में सभी जिलों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संचालनालय स्तर पर गठित निर्णायक समिति द्वारा परीक्षण कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित किया जाएगा। 

ऐसे प्रतिभागी जो श्री अरबिंदों के जीवन तथा शिक्षा से संबंधित विधाओं में जिला स्तर पर भाग लेने के इच्छुक हों, वे कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला खेल परिसर बिलासपुर 04 जनवरी 2022 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर

बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button