Uncategorized
*नया साल पर शा.उ.मा. विद्यालय देऊरगांव में विद्यार्थियों ने पाक कला में छत्तीसगढ़ी व्यंजन बना कर किया प्रदर्शन*

बेमेतरा:- नया साल 2022 पर जिले के विकासखण्ड साजा परिक्षेत्र के ग्राम देऊरगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देऊरगांव में हर नया साल के भांति विद्यालय में पाक कला रखा जाता है। इस दौरान नया साल 2022 में पाक कला पर विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमे विद्यार्थियो ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाया। जिसमे चीला रोटी, ठेठरी, खुरमी, खीर, गुपचुप, गाजर का हलवा, चौसेला, बिडीया इत्यादि किसम किसम के छत्तीसगढ़ी व्यंजन बना कर लाये। जिनको टेबल में गेंदे के फूल से सजा कर रखे हुए तब फिर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पकवान को टेस्ट किया गया। इसके साथ ही सभी ने नया साल की बधाई व शुभकामनाये दिया।