देश दुनिया

हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस बेट्टी व्हाइट का निधन, 99 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा Hollywood’s veteran actress Betty White passed away, said goodbye to the world at the age of 99

हॉलीवुड (Hollywood) की दिग्गज एक्ट्रेस बेट्टी व्हाइट (Betty White) का निधन हो गया है. वह 99 साल (Betty White Died) की थीं. पिछले 60 सालों से उन्होंने टीवी को मुख्य आधार बानाया. बेट्टी व्हाइट ने अपने टेलिविजन करियर की शुरुआत ‘द गोल्डन गर्ल्स’ और ‘द मेरी टायलर मूर शो’ से की थी. टीवी के इतिहास में वह सबसे ज्यादा काम करने वाली एक्ट्रेसेस रही हैं. उनके निधन के बाद से हॉलीवुड में शोक है. उनके निधन पर दुख जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ट्वीट कर शोक जताया है.

जन्मदिन से 18 दिन पहले कहा दुनिया को अलविदा
बेट्टी व्हाइट (Betty White) ने अपने टेलिविजन करियर की शुरुआत ‘द गोल्डन गर्ल्स’ और ‘द मेरी टायलर मूर शो’ से की थी. बेट्टी को हॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में गिना जाता है जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से अपनी पहचान बनाई और सिनेमा को नया रंग रूप दिया. जन्मदिन के ठीक 18 दिन पहले उनका निधन हो गया. 17 जनवरी को बेट्टी की उम्र 100 साल हो जाती.की थी. उस दौरान पॉपुलर टीवी शो ‘द गोल्डन गर्ल’ में रोज नाइलैंड का किरदार निभा कर खूब प्रसिद्धि हासिल की. ये सीरीज 1985 से 1992 तक चली थी. बेट्टी व्हाइट के नाम एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी है. उनके नाम 115 एक्टिंग क्रेडिट्स भी हैं और ‘द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल’, लेडीज में, दैट 70 शो, बॉस्टन लीगल, हॉट इन क्लेवलैंड, के अलावा भी कई सारे शो का हिस्सा रहीं थीं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख
उनके निधन पर दुख जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें बहुत ही प्यारी महिला बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं और जिल (अमेरिका की प्रथम महिला) बेट्टी व्हॉइट को बहुत याद करेंगे, उन्होंने कहा कि बेट्टी ने उनके बचपन से लेकर अमेरिकी नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है

.कई अवॉर्ड्स से हो चुकी हैं सम्मानित
बेट्टी व्हाइट को प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स, अमेरिकन कॉमेडी अवॉर्ड्स, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स और एक ग्रेमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें उनके शानदार करियर और हॉलीवुड सिनेमा में दिए उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button