छात्रवृति परीक्षा के लिए 15 जनवरी तक करा सकते है पंजीयन
भिलाई। ग्रीनफील्डस एजुकेशन ट्रस्ट द्वरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस्कॉलर्स यूनिटी नामक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन आगामी 23 जनवरी रविवार को किया जाना है। इसके लिए विद्यार्थी अपना पंजीयन वेबसाईट डब्ल्ॅयू डब्ल्ॅयू डब्ल्ॅयू डॉट स्कालर्स यूनिटी डॉट ओरा में जाकर करा सकतें है जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित है। इस परीक्षा में कक्षा 1 से कक्षा 12 वी तथा ओपन लेवल इग्जाम में 12 वी पास कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
आयोजक संस्था द्वारा हर जिले के मेरिट लिस्ट में आने वाले प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को छात्रवृत्ति दी जानी है। इस परीक्षा के माध्यम से हर विद्यार्थी को अपने बौद्धिक विकास की जानकारी होगी व अपने सफल भविष्य के लिए खुद को तैयार करने में सहायता होगी। विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म भरते समय स्वयं के लिए नजदीकी परीक्षा केंद्र चुन सकते है। यह परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही माध्यम में आयोजित होगी।