आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री प्रवास की तैयारियां जोरों पर
कोंडागांव
कोंडागांव में आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रवास की तैयारी जोरों पर है, छेत्र में लगातार बारिश होने की वजह से कार्यक्रम स्थल पर वाटर प्रूफ डोम बनाया गया है जिससे आम सभा मे लोगो को बारिश की वजह से कोई परेशानी न हो ।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का महापर्व कोंडागांव के स्थानीय विकास नगर के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया है । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का आगमन होना है। भुपेश बघेल जी आदिवासी दिवस पर कोंडागांव में आदिवासीयो के साथ रैली में शामिल होंगे और उसके पश्चात स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में आदिवासी समाज के लोगों को सम्बोधित करेंगे ।
मुख्यमंत्री प्रवास होने की वजह से पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सुरक्षा हेतु त्रिचक्रिय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और लगभग 600 पुलिस बल को लगाया गया है । किसी भी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नही की गई है ।