छत्तीसगढ़

आईटीआई कोनी में कैम्पस का आयोजन 3 जनवरी को Campus organized in ITI Koni on 3rd January

आईटीआई कोनी में कैम्पस का आयोजन 3 जनवरी को

बिलासपुर
31 दिसम्बर 2021
आदर्श प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में ओम आॅटो विल्स प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा 3 जनवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से विभिन्न व्यवसाय के 55 पदो की भर्ती हेतु कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

इस कैम्पस में डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, फिटर, टै्रक्टर मैकेनिक एवं विद्युतकार व्यवसाय के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के मध्य हो तथा वह छ.ग. का निवासी हो भाग ले सकते है।
कैम्पस में शामिल होने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अपने साथ 10वीं, 12वीं, आईटीआई मार्कशीट, आधार कार्ड या पेन कार्ड की मूलप्रति एवं 3 छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो 2 प्रतियों में लाना होगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button