राज्य स्तरीय ओपन कराते चैम्पियनशिप में गोजु रयु खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन Goju Ryu players performed brilliantly in the state level Open Karate Championship
*राज्य स्तरीय ओपन कराते चैम्पियनशिप में गोजु रयु खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन*
बिलासपुर
दो दिवसीय स्टेट लेवल ओपन कराते चैम्पियनशिप छत्तीसगढ़ कप कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई में रखा गया
जिसमें बिलासपुर के साथ की जिलों से विभिन्न कराते संस्थाओं से बालक बालिका खिलाड़ी ने हिस्सा लिया जिसमें छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते एसोसिएशन के खिलाड़ी भी हिस्सा लेकर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए।
सिनियर वर्ग में –
50 किलोग्राम में रत्नादेवी नेताम ने गोल्ड मेडल,
55 किलोग्राम में अंजलि निषाद ने ब्राउन्ज मेडल प्राप्त किया।
सिनियर वर्ग में
-50 किलोग्राम में मुकेश जोशी ने गोल्ड मेडल, दिलीप घृतलहरे गोल्ड मेडल,
45 किलोग्राम में मनीशंकर नेताम गोल्ड मेडल, आदित्य गढेवाल ब्राउन्ज मेडल प्राप्त किए।
सभी खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि अभी सिनियर वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने जिला व राज्य का नाम गौरवान्वित किया।
विगत दिनों में स्कुल गेम में भी हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर मेडल हासिल किया गया है सभी खिलाड़ियों का एक साथ सम्मान किया जायेगा।
इसके लिए आल इंडिया गोजू रयु कराते एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक व अध्यक्ष हांसी एल नागेश्वर राव, छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते एसोसिएशन के संरक्षक सुमित कुमार, सचिव प्रतिकराज पटेल कोषाध्यक्ष दुर्गेश पटेल ने सभी खिलाड़ियों को जीतने के लिए शुभकामनाएं दिया।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583