भाजपा समर्थित सरपंच रजनी नाग व 9 पंच सहित लगभग डेढ़ सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में किया कांग्रेस प्रवेश.More than one and a half hundred BJP workers, including BJP-backed Sarpanch Rajni Nag and 9 Panches, entered the Congress under the leadership of District President Rajiv Sharma.
भाजपा समर्थित सरपंच रजनी नाग व 9 पंच सहित लगभग डेढ़ सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में किया कांग्रेस प्रवेश.
कांग्रेस की रीति-नीति और छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की.
जगदलपुर- नगरनार से लगे ग्राम-पंचायत मारकेल की
भाजपा समर्थित सरपंच रजनी नाग व 9 पंच सहित 158 भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा व संगठन पदाधिकारियों ने तिरंगा गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया. शुक्रवार को एक सादे और गरिमामय पूर्व कार्यक्रम में ग्रामपंचायत मारकेल की सरपंच रजनी नाग की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा व जिला/ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित हुए. भाजपा समर्थित सरपंच रजनी नाग, पंचगण व समर्थकों ने छत्तीसगढ़ के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने समस्त नए सदस्यों से अपेक्षा जताई कि पार्टी की रिति-निति व दायित्वों का निर्वहन कर कांग्रेस की भूपेश सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध रहे।
यह रहे मौजूद जिला महामंत्री अनवर खान, हरिशंकर सिंह, छबिश्याम तिवारी, जीशान कुरैशी, योगेश पानीग्राही,सुरेंद्र झा, चन्द्रभान, लैखन बघेल, लक्ष्मीनाथ भारद्वाज, घनश्याम महापात्र,जलंधर नाग, विजय बिसाई, बुदसन कश्यप, लक्ष्मण सेठिया, रविशंकर, विजय दास, संतोष सेठिया, प्रभु दास, विनोद सेठिया,विक्की नायडू सहित कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।