दिल्ली

दिल्‍ली: नए साल पर इंडिया गेट-चिड़ियाघर जाने का मन है तो पढ़ें ये जरूरी खबर, ये रूट्स रहेंगे बंद Delhi: If you want to go to India Gate-Zoo on New Year, then read this important news, these routes will remain closed

नई दिल्‍ली. देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में इस वक्‍त नए साल के जश्‍न (New Year 2022 Celebration) की तैयारियां चल रही हैं. वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने नए साल को सेलिब्रेट करने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने 1 जनवरी 2022 के दिन इंडिया गेट (India Gate) पर आने वाले पैदल यात्रियों और ट्रैफिक के सही तरीके से संचालन के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. दरअसल 1 जनवरी को नए साल के मौके पर इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों की आवाजाही होती है. इस दौरान लोग इंडिया गेट पर घूमने के लिए आते हैं, जिसकी वजह से चारों तरफ भीड़ भाड़ हो जाती है.

भीड़ को कम करने और रोकने के लिए इस बार ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से ही कड़े इंतजाम किए हैं. इंडिया गेट पर 1 जनवरी को पैदल यात्रियों की तादाद ज्यादा होने पर सुबह 10 बजे से इंडिया गेट सी हैक्सागॉन को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया जाएगा और ट्रैफिक को इन रूट्स पर डाइवर्ट कर दिया जाएगा.

इंडिया गेट से ट्रैफिक इन रूट्स पर डायवर्ट
>>क्यू प्वाइंट से एमएलएनपी गोल चक्कर
>>सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर
>>मौलाना आजाद रोड, जनपथ
>>राजपथ रफी मार्ग
>>विंडसर पैलेस गोलचक्कर
>>राजेन्द्र प्रसाद रॉड जनपथ
>>केजीमार्ग फिरोजशाह रोड
>>मंडी हाउस
>>W प्वाइंट
>>मथुरा रोड पुराना किला रोड
>>मथुरा रोड शेरशाह रोड
>>सुब्रममनियम भारती मार्ग, जाकिर हुसैन मार्ग
>>एसबीएम पंडारा रोड
>>मान सिंह रोड

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पब्लिक से की अपील
वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पब्लिक से अपील की है कि नए साल के सेलिब्रेशन के चलते इंडिया गेट की तरफ न आएं. इसके अलावा दिल्ली के चिड़ियाघर पर भी नए साल में भारी भीड़ की आशंका के चलते मथुरा रोड पर काफी ट्रैफिक रह सकता है. ऐसे में पब्लिक से अपील की गई है कि हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरो रोड और मथुरा रोड पर जाने से बचें.

दिल्‍ली में येलो अलर्ट जारी
कोविड और ओमिक्रॉन को देखते हुए डीडीएमए ने येलो अलर्ट 28 दिसंबर को जारी किया गया था. इसका कड़ाई पालन करने के लिए दिल्‍ली पुलिस पूरी कवायद कर रही है. इस दौरान सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट,कल्चरल,रिलिजियस और फेस्टिवल रिलेटेड भीड़ पूरी दिल्ली में बैन है. इसके अलावा सेंट्रल विस्टा के काम के चलते इंडिया गेट आम पब्लिक के लिए बंद है.

Related Articles

Back to top button