छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रानी तराई थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

पाटन – विगत 27 जून 201९ को प्राथी गोवरोव सिंह राजपुत ने रानी तराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की ओसर में रोड के काम में लगे जनरेटर की बैटरी एवं अन्य सामान किसी ने रात चोरी कर लिया, चोरी की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए दुर्ग एस. पी. प्रखर पाण्डेय के द्वारा ए.एस.पी. ग्रामीण लखन पटले के मार्गदर्शन में एस.डी.ओपी. राजीव शर्मा के नेतित्व में उप सहायक निरिक्षक राधेश्याम ध्रुव एवं रानीतराई थाना स्टाफ की एक टीम गठित कर पतासाजी में जुट गई शंका के आधार पर ओसर निवासी जागेन्द्र उर्फ़ गोलू 22 वर्ष एवं जीतु ठाकुर 20 वर्ष से पूछताछ की गई पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को किये जाने की बात को स्वीकारा और बताया की चोरी के बाद उन्होंने चोरी का सामान ग़ाव के  तालाब के किनारे लगे बेशरम के झाड के किनारे छुपा दिया और एक हफ्तेभर भर बाद निकाल कर मनीश यदु को बेच दिया, जिसको पुलिस ने पकडे गये चोरी की निशान देही पर जब्त किया और दोनों के विरुध्द 379 के तहत और चोरी का सामान खरीदने पर मनीष यदु को धारा 411 तहत गिरफ्तार कर तीनो को न्यायलय में पेश किया.

Related Articles

Back to top button