कुपोषित बच्चे के वजन प्रतिमाह अनिवार्य रूप से लेकर वजन एवं ऊंचाई का नियमित अनुश्रवण करे – कलेक्टर श्री शर्मा

*कुपोषित बच्चे के वजन प्रतिमाह अनिवार्य रूप से लेकर वजन एवं ऊंचाई का नियमित अनुश्रवण करे – कलेक्टर श्री शर्मा*
कवर्धा, 30 दिसंबर 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास अन्तर्गत गठित समितियो की बैठक
8 जनवरी से 14 जनवरी तक चलने वाले स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा एवं वजन उत्सव के लिए जिला स्तर पर कार्य योजना की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने अभियान अंतर्गत शत प्रतिशत 0 से 6 वर्ष के बच्चों के वजन एवं ऊंचाई मापन के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित सभी नर्सरी स्कूल प्राइवेट स्कूलों के 0 से 6 वर्ष के बच्चों के वजन और ऊंचाई मापन के लिए भी निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत सभी सर्वेक्षित बच्चों के वजन और ऊंचाई अनिवार्य रूप से जांच की जाए एवं पोषण ट्रैकर ऐप में वजन की एंट्री की जाए इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को समन्वय के साथ अपनी भागीदारी निभाने हेतु कहा गया। मातृ वंदना योजना अंतर्गत जिले में पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित करने कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का क्रियान्वयन जिले में प्रभावी रूप से हो, हर कुपोषित बच्चे के वजन प्रतिमाह अनिवार्य रूप से लेकर वजन एवं ऊंचाई का नियमित अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया।